12 और 13 मई 2016 की रात बीते 24 घंटों में झारखंड के चतरा और बिहार के सिवान में हुई दो पत्रकारों की हत्या ने एक बार फिर सबको झंझोड कर रख दिया है। सूरते हाल बदलने की कोशिश में जान देते जांबाज पत्रकारों को ये भी भरोसा नहीं होता कि उनकी मौत भी भ्रष्टाचार और अन्याय के विरूद्ध् लड़ॆ उस मुद्दे को उठाने में कामयाब होगी या नहीं। गौरतलब है कि बीते वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश में 45 दिनों में 4 पत्रकारों की हत्या हुई थी। स्वर्गीय पत्रकार जोगेन्द्र, करूण मिश्रा और सन्दीप कोठारी की मौत अभी इंसाफ मांग ही रही है कि झारखंड के देवरिया के ताजा टीवी के पत्रकार इन्द्रदेव यादव उर्फ अखिलेश प्रतापऔर बिहार में हिन्दुस्तान अखबार के सिवान ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन भी इसी कतार में आ खड़ॆ हुए।

इसके पूर्व 12 जून 2015 में उत्तर प्रदेश में पत्रकार जगेन्द्र की सनसनीखेज और क्रूर हत्या को कौन भुला सकता है। बात उस वक्त की है जब 2013-14 में प्रेस इन इंडिया के रीलीज़ के मौके पर तत्कालीन माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि “भारत का लोकतंत्र अक्षुण है और प्रेस की आजादी भी, मीडिया लोकतंत्र की ताकत है।“  दुनिया के दूसरे सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को आजाद और तेजी से उन्नत हो रही प्रेस के लिये भी जाना जाता है।

लेकिन भारत में प्रेस का सच इसके एकदम उलट है। भारत में पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों ने फ्री प्रेस और लोकतंत्र के चौथे खम्बे के खोखलेपन को उजागर करके रख दिया। देश के छोटे-छोटे शहरों में काम कर रहे पत्रकारों की हत्या और उन पर हुए हमले लोकतंत्र और फ्री प्रेस की दुहाई के मुंह पर तमाचा है। पत्रकार की हत्या मामूली नहीं होती असल मे वो उस सच की हत्या होती है जिसे सफेदपोश भेड़िये छुपाना चाहते हैं। वर्ष 2015 में अकेले उत्तर प्रदेश में ही 45 दिनों के भीतर 4 पत्रकारों पर हमले हुए थे इनमें11 जून को कानपुर के अखबार “मेरा सच” के रिपोर्टर दीपक मिश्रा पर गोली से जानलेवा हमला हुआ था उसके एक दिन बाद 13 जून को लोकल टीवी स्ट्रिंगर हैदर खान पर घातक हमला हुआ। लेकिन जबलपुर के पत्रकार संदीप कोठारी और शाहजंहापुर के पत्रकार जगेन्द्र की हत्या ने देश को हिला कर रख दिया था।

इन दो जांबाज पत्रकारों की क्रूरतम हत्या ने “पत्रकार सुरक्षा कानून ना होने पर खतरे की घंटी बजा दी थी लेकिन अब तक सरकार नहीं चेती है। पत्रकार इन्द्रदेव उर्फ अखिलेश प्रतापऔर पत्रकार राजदेव रंजन के हत्या की पीछे के साजिश अभी खुलना बाकी है लेकिन पत्रकार जगेन्द या पत्रकार सन्दीप कोठारी की हत्या सत्ता और माफिया से सीधे सीधे टकराने का नतीजा थीं। ये दोनो हत्याएं चौथा खम्बा बनाम सत्ता और भ्रष्टाचार की लड़ाई है। पत्रकारों की हत्याओं को सिर्फ एक खनन माफिया और मंत्री के खिलाफ सच बोलने की कीमत के अलावा भी देखे जाने की जरूरत है।.

पत्रकार जगेन्द्र ने देश के बड़े अखबारं में काम करते हुए 15 साल बिताये लेकिन सच को छापने का साहस उन बड़े अखबारों के पास नहीं था तभी जगेन्द्र ने स्वतंत्र पत्रकारिता का रास्ता चुना। यहां सच के लिये अकेले लड़ते हुए जगेन्द्र को अपनी जान देनी पड़ी। पत्रकार जगेन्द्र हत्याकांड में उत्तर प्रदेश में तालिबानी शासन की इंतेहा देखिये, मंत्री, सरकारी बाबू और अफसरों की साठ-गांठ की पोल खोलने पर पहले हमला कर उनका पांव तोड़ा गया झूठ के आगे सिर ना झुकाने पर कुछ दिनों बाद कथित तौर पर बाहुबली मंत्री के इशारे पर पुलिस ने उनकी जघन्य हत्या को अंजाम दे दिया और बाद में उल्टा पत्रकार पर ही आत्महत्या व अवैध कार्यों में संलिप्तता का मामला दर्ज कर दिया गया।

इसके पूर्व भी पत्रकारों पर जानलेवा हमले हुए है कई मारे भी गए हैं पत्रकारों पर लगातार हमले और हत्याओं ने सिद्ध कर दिया है कि माफियाओं, पुलिस और भ्रष्ट नेताओं की इस देश में कितनी चलती है और भारत में पत्रकार कितने असुरक्षित हैं। भारतीय प्रेस परिषद के मुताबिक भारत में बीते 25 सालों में 79 पत्रकार अपना काम करते हुए जान दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश ने तो इसका चरम दिखा दिया है मात्र 45 दिनों में 4 पत्रकारों की हत्या कर दी गई थी।

शर्म की बात है कि आजादी के 67 साल बाद भी लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ, अर्थात पत्रकारों के लिये आज तक सुरक्षा कानून नहीं है। भारत में अखबारों का इतिहास काफी पुराना है। सच बोलने पर जेम्स  ऑस्स्ट  ऑगस्ट हिक्की पर फर्जी मुकदमे चलाए गए थे, उदंत मार्तंड बन्द कर दिया गया था, लेकिन ये बात ब्रिटिश शासन की थी। ब्रिटिश शासन उसकी दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले पत्रकारों का निर्ममता से दमन करता था, लेकिन हालात आज भी नहीं बदले हैं। देश में मीडिया फ्री नहीं है, क्योंकि सच्ची खबरों को लाने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं। देश में आज भी अंग्रेजो का बनाया कानून पीआरबीपी एक्ट 1867 कुछ मामूली संशोधनों के साथ लागू है।

इस देश में अपने प्राणों को संकट में डाल कर सच को उजागर करने वाले पत्रकारों के ना तो हित सुरक्षित हैं ना प्राण। प्रेस की आजादी को वाक एवं स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के अधिकार 19 (1) क,  के तहत रख दिया गया है। पत्रकार जो सच के लिये आवाज उठाता उसे कोई विशिष्ट दर्जा तक नहीं दिया गया है।

अगर हम देश के कुछ महानगरों और टीवी पत्रकारिता की बात छोड़ दे तो देश के सूदूर इलाको में काम करने वाले पत्रकार छोटी-छोटी खबरों के लिये अपने प्राण संकट में डालते हैं। उग्रवाद ग्रस्त या नक्सल प्रभातिव इलाकों में ये पत्रकार किस तरह काम करते हैं कभी सोचा नही गया। ज्यादातर पत्रकार बहुत छोटे स्तर पर अपना अखबार चलाते हैं या स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं। स्वतंत्र पत्रकारों को अख़बार की एक स्टोरी के लिये केवल 150 रुपए मिलते हैं जबकि एक टीवी स्टोरी के 700 से 800 रुपए मिलते हैं। यदि एक पत्रकार एक महीने में 10 स्टोरी प्रकाशित करवाने में कामयाब होता है तो उस महीने में उसकी आय 1500 रुपए होती है। एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम कमाई में वो जान का खतरा उठाए रहता है।

CPJ की 2015 में बनाई गई एक लिस्ट के मुताबिक पत्रकारिता में जोखिम के मामले में भारत का विश्व में 10वां स्थान है। वर्ष 2013में CPJ द्वारा जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट में भारत को पत्रकारों के लिये मोस्ट डेड्लिएस्ट जोन में 7वे नम्बर पर रखा गया था। उस वर्ष 8 पत्रकारों की निर्मम हत्या हुई थी लेकिन सरकार नहीं चेती। क्रिमिनल गैंग्स, राजनीतिक दलों और प्रदर्शनकारियों पर भी पत्रकारों पर हमले के आरोप लगे। लेकिन इनमे लोकल पुलिस और सुरक्षा व्यव्स्था भी कम दोषी नहीं है जो पत्रकारों के खिलाफ हुई हिंसा के मामलों में बाहुबलियों, और माफियाओं के दबाव में कार्रावाई नहीं करते।

भारत में अब तक हजारों पत्रकारों पर जानलेवा हमले किये गये जिनमे से कई पत्रकारों की निर्मम हत्या कर दी गई। जबकि कई मामले पकाश में ही नहीं आये हैं। यहां कुछ जांबाज पत्रकारों के नाम दिये गये हैं, जिनमें अब अखिलेश प्रताप और राजदेव रंजन और करुण मिश्रा (जनसन्देश टाइम्स, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश) के नाम भी शामिल हो गये हैं।

1-            संदीप कोठारी, फ्रीलांस,जबलपुर, मध्य प्रदेश, 21 जून 2015,

2-            जगेन्द्र सिंह, फ्रीलांस, उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर, 8 जून 2015,

3-            MVN शंकर, आंध्र प्रभा, आंध्र प्रदेश, भारत में 26 नवंबर 2014,

4-            तरुण कुमार आचार्य, कनक टीवी, सम्बाद ओडिशा, 27 मई 2014,

5-            साई रेड्डी, देशबंधु, बीजापुर जिले, भारत में 6 दिसम्बर 2013,

6-            नरेंद्र दाबोलकर, साधना,  पुणे,  20 अगस्त 2013,

7-            राजेश मिश्रा, मीडिया राज, रीवा, मध्य प्रदेश, 1 मार्च 2012

8-            साई रेड्डी, देशबंधु, बीजापुर जिले, 6 दिसम्बर 2013

9-            राजेश वर्मा, आईबीएन 7, मुजफ्फरनगर, 7 सितंबर 2013,

10-          द्विजमणि  सिंह, प्रधानमंत्री समाचार, इम्फाल, 23 दिसम्बर 2012,

11-          विजय प्रताप सिंह, इंडियन एक्सप्रेस, इलाहाबाद, 20 जुलाई 2010,

12-          विकास रंजन, हिंदुस्तान, रोसेरा, नवंबर 25, 2008

13-          जावेद अहमद मीर, चैनल 9, श्रीनगर, 13 अगस्त 2008,

14-          अशोक सोढ़ी, डेली एक्सेलसियर, सांबा, 11 मई 2008,

15-          मोहम्मद मुसलिमुद्दीन, असोमिया प्रतिदिन, बारपुखरी, 1 अप्रैल, 2008

16-          प्रहलाद गोआला, असोमिया खबर, गोलाघाट, 6 जनवरी 2006,

17-          आसिया जीलानी, स्वतंत्र, कश्मीर, भारत में 20 अप्रैल 2004,

18-          वीरबोइना यादगिरी, आंध्र प्रभा, मेडक, भारत में 21 फ़रवरी 2004,

19-          परवेज मोहम्मद सुल्तान, समाचार और फीचर एलायंस, श्रीनगर, 31 जनवरी 2003,

20-          राम चंदर छत्रपति, पूरा सच, सिरसा, 21 नवंबर 2002,

21-          मूलचंद यादव, फ्रीलांस, झांसी, 30 जुलाई 2001,

22-          प्रदीप भाटिया, हिंदुस्तान टाइम्स, श्रीनगर, 10 अगस्त 2000,

23-          एस गंगाधर राजू, इनाडू,  टेलीविजन (ई टी वी),  हैदराबाद, 19 नवंबर 1997

24-          एस कृष्णा, इनाडू टेलीविजन (ई टी वी), हैदराबाद, 19 नवंबर 1997,

25-          जी राजा शेखर, इनाडू टेलीविजन (ई टी वी), हैदराबाद, 19 नवंबर 1997,

26-          जगदीश बाबू, इनाडू टेलीविजन (ई टी वी), हैदराबाद, 19 नवंबर 1997,

27-          पी श्रीनिवास राव, इनाडू टेलीविजन (ई टी वी), हैदराबाद, 19 नवंबर 1997,

28-          सैदान शफी, दूरदर्शन टीवी, श्रीनगर, 16 मार्च, 1997,

29-          अल्ताफ अहमद, दूरदर्शन टीवी, श्रीनगर, 1 जनवरी, 1997,

30-          पराग कुमार दास, असोमिया, असम, 17 मई, 1996,

31-          गुलाम रसूल शेख, रहनुमा-ए-कश्मीर और केसर टाइम्स, कश्मीर, 10 अप्रैल 1996,

32-          मुश्ताक अली, एजेसीं फ्रांस-प्रेस और एशियन न्यूज इंटरनेशनल, श्रीनगर, 10 सितम्बर 1995,

33-          गुलाम मोहम्मद लोन, फ्रीलांसर, कंगन, 29 अगस्त 1994,

34-          दिनेश पाठक, सन्देश, बड़ौदा, 22 मई 1993,

35-          भोला नाथ मासूम, हिंदुस्तान समाचार, राजपुरा, 31 जनवरी 1993

36-          एम एल मनचंदा, ऑल इंडिया रेडियो, पटियाला, 18 मई 1992,

37-          राम सिंह आजाद आवाज़, डेली अजीत, जालंधर, 3 जनवरी 1992,

दुनिया के कई देशों में पत्रकार सुरक्षा कानून बने हैं, जो पत्रकारों को सही और सच्ची खबर लाने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन भारत आज भी पत्रकार सुरक्षा कानून से वंचित है।

 

 लेखक श्री सुभाष सिंह लीड इंडिया ग्रुप के चेयमैन एंड एडिटर इन चीफ तथा लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

संपर्क–  ligsubhash@gmail.com 

 

 

print